युवक ने बिना इजाजत ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ के जंगल में उड़ाया ड्रोन : मामले की जांच शुरू

युवक ने बिना इजाजत ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ के जंगल में उड़ाया ड्रोन : मामले की जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 09:51 PM IST

पीलीभीत (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ की माला रेंज में एक युवक ने कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए ड्रोन उड़ाया। वीडियो सामने आने पर वन विभाग जांच में जुट गया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पीलीभीत ज़ोन नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाने वाले अरबाज़ अंसारी ने मूल वनक्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तथा जंगल में ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

उन्होंने कहा कि संरक्षित वन क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है क्योंकि इससे वन्यजीवों को खतरा होता है और उनकी गतिविधियां प्रभावित होती हैं।

उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है तथा तथ्यों के आधार पर युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने कहा कि इस मामले में ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति वन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि माला रेंज पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र है तथा यहां पहले भी शिकारियों की मौजूदगी और शिकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार