पीलीभीत (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में आधार-पैन दर्ज करते ही खाते से एक लाख रुपये गायब होने के बाद एक युवक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ब्रजवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ठगों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ठगों की पहचान के लिए जांच के दौरान साइबर पुलिस की भी मदद ले रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि व्हाट्सऐप पर आए एक अनजान लिंक पर आधार और पैन नंबर जैसी निजी जानकारी दर्ज करने के कुछ दिनों बाद, उसके बैंक खाते से कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव निवासी नीरज कुमार का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पीलीभीत शाखा में खाता है। पुलिस के अनुसार नीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि छह नवंबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक मित्र के नाम से एक लिंक आया था।
पुलिस के अनुसार नीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि भरोसा करके नीरज ने लिंक खोला और उसमें मांगी गई निजी जानकारी, जिसमें आधार और पैन नंबर भी शामिल थे, दर्ज कर दी।
पुलिस ने नीरज की शिकायत के हवाले से बताया कि जानकारी दर्ज करने के तीन दिन बाद नौ नवंबर को नीरज के मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने के संदेश आने लगे। उनके अनुसार, खाते से दो बार में कुल एक लाख रुपये निकाले गए, जब खाते से बड़ी रकम कटने का संदेश आया, तब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने नीरज की शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद नीरज तुरंत गजरौला थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी।
एसएचओ ने आम जनता को सचेत करते हुए किसी भी अनजान लिंक पर भरोसा नहीं करने की अपील की है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित