देवरिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने यातायात बाधित किया

देवरिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने यातायात बाधित किया

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 07:45 PM IST

देवरिया (उप्र) 15 अगस्त (भाषा) देवरिया जिले में खामपार थानाक्षेत्र के छपिया गांव में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खामपार थाना क्षेत्र के छपिया निवासी राकेश कुशवाहा (19) आज सुबह आठ बजे अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ‘बोलेरो’ वाहन ने एक ऑटो को टक्कर मार दी और फिर ऑटो अनियंत्रित होकर राकेश के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर फरार ‘बोलेरो’ वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

खामपार के थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन की तलाश जारी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार