सुलतानपुर में युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सुलतानपुर में युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 03:45 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 27 मई (भाषा) सुलतानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में हाल में दिल्ली से लौटे एक युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार देर रात अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग की है और मृतक की पहचान औंझी गांव निवासी आकाश मिश्रा (23) के रूप में की गयी।

आकाश 22 मई को ही दिल्ली से गांव लौटा था।

पुलिस ने बताया कि खून से लथपथ उसका शव मंगलवार सुबह पड़ोसी जिले अमेठी के रामगंज बाजार के पास भदैया से सटे गांव में राजमार्ग के पास से बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अत्यधिक रक्तस्राव के निशान थे।

लम्भुआ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुस्सलाम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।’’

आकाश के परिवार में उनके बड़े भाई आदेश मिश्रा और पिता कर्मराज मिश्रा हैं जो दिल्ली में रहते हैं।

भाषा सं आनन्द नरेश खारी

खारी