उत्तर प्रदेश के बलिया में बच्ची से बलात्कार के दोषी को 25 साल की कैद

उत्तर प्रदेश के बलिया में बच्ची से बलात्कार के दोषी को 25 साल की कैद

उत्तर प्रदेश के बलिया में बच्ची से बलात्कार के दोषी को 25 साल की कैद
Modified Date: January 4, 2026 / 11:00 am IST
Published Date: January 4, 2026 11:00 am IST

बलिया (उप्र), चार जनवरी (भाषा) बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक बच्ची से बलात्कार के ढाई साल पुराने मामले में उसके पड़ोसी को दोषी करार देते हुए 25 साल के कारावास की सजा सुनायी है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 जून 2023 की शाम को आठ साल की बच्ची अपने घर के सामने चापाकल पर स्नान कर रही थी, तभी उसका पड़ोसी सुरेन्द्र राम (45) उसका मुंह दबाकर उसके स्नानगृह में ले गया जहां उसने उससे बलात्कार किया।

इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर सुरेन्द्र राम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी सुरेन्द्र राम को शनिवार को दोषी करार देते हुए 25 साल के कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में