Mathura E Rickshaw Driver Viral Video: जहरीले सांप के डसे जाने पर अस्पताल पहुंचा रिक्शा चालक, किसी ने पूछा ‘कहां है सांप’, तो जैकेट से निकाला जिंदा सांप, फिर जो हुआ

Mathura E Rickshaw Viral Video: मथुरा जिला अस्पताल में एक डरावनी स्थिति सामने आई, जब ई-रिक्शा चालक दीपक हाथ में जिंदा सांप लेकर इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने पहुंचा

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 01:24 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 01:34 PM IST

mathura e rickshaw driver viral video/ image source: govindprataps12 x handle

HIGHLIGHTS
  • मथुरा में ई-रिक्शा चालक सांप काटा
  • हाथ में जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा
  • अस्पताल में मरीज और स्टाफ में दहशत

मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल में एक असामान्य और डरावनी स्थिति सामने आई, जब ई-रिक्शा चालक दीपक हाथ में जिंदा सांप लेकर इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने पहुंचा। शिवाजी नगर का 39 वर्षीय दीपक उस समय बेहद घबराया हुआ था क्योंकि उसे कुछ ही देर पहले सांप ने काट लिया था। दीपक सीधे अस्पताल पहुंचा और हाथ में सांप पकड़े हुए डॉक्टरों से इलाज की मांग करने लगा। Mathura E Rickshaw Driver Viral Video सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Mathura Viral Video: मथुरा में ई-रिक्शा चालक को सांप ने काटा

Mathura E Rickshaw Driver Viral Video के मामले में खबर यह भी आ रही है कि स्पॉट पर मौजूद मरीज, तीमारदार और अस्पताल कर्मचारी दीपक के हाथ में जिंदा सांप देखकर दहशत में आ गए। कई लोगों की चीख-पुकार और भाग-दौड़ से अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इस दौरान चिकित्सकों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दीपक से अनुरोध किया कि सांप को बाहर रखकर ही इलाज के लिए अंदर आए।

Mathura E Rickshaw Viral Video: हाथ में जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा ड्राइवर

Mathura E Rickshaw Driver Viral Video के मामले में खबर यह भी आ रही है किदीपक को यह बात नागवार लगी और उसने अस्पताल परिसर से बाहर आकर अपना ई-रिक्शा सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। थोड़ी ही देर में अस्पताल के सामने लंबी वाहन कतारें लग गईं। राहगीर और अस्पताल में मौजूद लोग ई-रिक्शा चालक और हाथ में जिंदा सांप की इस हड़बड़ी को देख डर गए।

कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दीपक रिक्शे पर बैठकर हाथ में सांप पकड़े पुलिस कर्मियों से बहस करने लगा। उसने जिद पकड़ी कि पहले उसे इंजेक्शन लगाया जाए, तभी वह रास्ता खाली करेगा। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की काफी समझाइश और मशक्कत के बाद दीपक अंततः अपने हाथ में पकड़े सांप को एक डिब्बे में बंद करने के लिए तैयार हुआ और पुनः अस्पताल के अंदर गया।

Mathura News: डॉक्टरों ने एंटी-स्नेक वेनम लगाया

Mathura E Rickshaw Driver Viral Video के मामले में खबर यह भी आ रही है कि अंदर पहुंचते ही डॉक्टरों ने दीपक को तुरंत एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद दीपक की हालत स्थिर हो गई और वह अस्पताल से रवाना हुआ। इस घटना के कारण अस्पताल परिसर और आसपास का क्षेत्र कुछ समय के लिए पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया।

इन्हें भी पढ़ें :-