Alyssa Healy Retirement News: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज महिला क्रिकेट ने चौंकाया.. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अचानक ले लिया संन्यास..

Alyssa Healy Retirement News: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में, उन्होंने 129 मैचों में भाग लिया है। इसमें 25.82 के औसत और 133.71 के स्ट्राइक रेट से 3,125 रन बनाए हैं, (Alyssa Healy Retirement News) जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 112 नाबाद है, जिसमें पांच शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उन्होंने 60 कैच और 45 स्टंपिंग भी की हैं।

Alyssa Healy Retirement News: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज महिला क्रिकेट ने चौंकाया.. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अचानक ले लिया संन्यास..

Alyssa Healy Retirement News || Image- Cricket Aus File

Modified Date: January 13, 2026 / 12:42 pm IST
Published Date: January 13, 2026 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एलिसा हेली ने लिया क्रिकेट से संन्यास
  • भारत के खिलाफ आखिरी वनडे-टेस्ट
  • 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैसला

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हेली ने 2026 टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। (Alyssa Healy Retirement News) फरवरी-मार्च में होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में उनका आखिरी मैच होगा।

पॉडकॉस्ट पर किया रिटायरमेंट का ऐलान (Alyssa Healy Retirement Announcement)

हेली ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, “आज आधिकारिक तौर पर घोषणा कर रही हूँ, जैसा कि आप सुन रहे हैं, कि मैं भारतीय श्रृंखला के अंत में क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन किसी न किसी मोड़ पर लेना ही था।”

कैसा रहा एलिस हेली का करियर? (Alyssa Healy Cricket Career Records)

दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिस हेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। हेली ने उन्होंने 30.56 के औसत से 489 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा निजी स्कोर 99 है। (Alyssa Healy Retirement News) उनके करियर रिकॉर्ड में तीन अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही 22 कैच और 2 स्टंपिंग भी शामिल हैं।

 ⁠

वनडे में उन्होंने 123 मैचों में हिस्सा लिया और 35.98 के औसत और 99.72 के स्ट्राइक रेट से 3,563 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 170 है। इनमें सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 85 कैच और 38 स्टंपिंग भी की हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हेली ने 162 मैच खेले हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में हेली ने 25.45 के औसत और 129.79 के स्ट्राइक रेट से 3,054 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 148 रन नाबाद है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही उन्होंने 65 कैच और 63 स्टंपिंग भी की हैं।

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में, उन्होंने 129 मैचों में भाग लिया है। इसमें 25.82 के औसत और 133.71 के स्ट्राइक रेट से 3,125 रन बनाए हैं, (Alyssa Healy Retirement News) जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 112 नाबाद है, जिसमें पांच शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उन्होंने 60 कैच और 45 स्टंपिंग भी की हैं।

भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला (Alyssa Healy’s Final Match)

भारत फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। इस श्रृंखला में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और एक टेस्ट श्रृंखला शामिल है। हेली भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेलेंगी ताकि ऑस्ट्रेलिया साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर सके, लेकिन वह वनडे श्रृंखला में खेलेंगी और 6 से 9 मार्च तक वाका में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से अपने करियर का अंत करेंगी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown