नीट-पीजी 2025 परीक्षा एक ही पाली में कराने के निर्देश का स्वागत : मायावती

नीट-पीजी 2025 परीक्षा एक ही पाली में कराने के निर्देश का स्वागत : मायावती

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 07:12 PM IST

लखनऊ, 30 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को नीट-पीजी 2025 परीक्षा दो के बजाय एक ही पाली में कराने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ” देश में 15 जून को होने वाली नीट-पीजी मेडिकल परीक्षा दो के बजाय एक ही पाली में कराने का माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्देश परीक्षा की पवित्रता, गुणवत्ता व इसके सुचारू संचालन की दिशा में सही कदम है। इसका स्वागत है। देश व राज्यों में एक परीक्षा के लिए एक दिन व एक पाली का सिद्धांत जरूरी।”

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि 15 जून को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) 2025 दो पालियों के बजाय एक ही पाली में आयोजित की जाए।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने संबंधित प्राधिकारियों को एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करने और पूर्ण पारदर्शिता व सुरक्षित केंद्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने से मनमानी होती है।

भाषा

जफर, रवि कांत रवि कांत