पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर मीनाक्षी लेखी ने कहा, गलत-सही का फैसला अदालत करेगी

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर मीनाक्षी लेखी ने कहा, गलत-सही का फैसला अदालत करेगी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 11:46 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 11:46 PM IST

आगरा, दो जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कहा कि पहलवानों के मामले में गलत-सही का फैसला अदालत करेगी और कानून सबके लिए समान है चाहे वह पुरुष हो या महिला।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गये एक सवाल पर लेखी ने कहा, “भारत का कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह बेटी हो, बेटा हो, पति हो या पत्नी। अदालत तय करेगी कि क्या गलत है और क्या सही है।”

बृजभूषण शरण पर प्रशिक्षणरत महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है।

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को से अवगत कराने के लिए आगरा में थीं।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष