मेरठ : सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठन के नेता को हत्या की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

मेरठ : सोशल मीडिया पर हिन्दू संगठन के नेता को हत्या की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 08:37 PM IST

मेरठ, 28 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अध्यक्ष सचिन सिरोही ने शिकायत में कहा है कि उन्हें फेसबुक पर ‘सादिर अली’ नामक आईडी से तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकी दी गई।

आरोप है कि धमकी में लिखा गया कि ‘‘कन्हैया लाल की तरह तुम्हारा भी सिर तन से अलग कर दिया जाएगा और उसकी वीडियो बनाई जाएगी।’’

शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की धमकी न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरा है बल्कि समाज में भय और अशांति फैलाने का एक प्रयास भी है।

थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि जिस आईडी से धमकी दी गई है उसका पता लगाया जा रहा है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत