Husband Wife Fight In Meerut | Image Source | Symbolic
मेरठ: Husband Wife Fight In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में घरेलू झगड़े के चलते एक पति पर अपने ही घर में आग लगाने और पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की अमोलिक कॉलोनी की है।रविवार दोपहर अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि एक घर में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जांच के दौरान पता चला कि यह घर भूपेंद्र नामक व्यक्ति का है, जो पेशे से टेलर है।
Husband Wife Fight In Meerut: बताया जा रहा है कि भूपेंद्र और उसकी पत्नी निधि के बीच शादी के बाद से ही पैसों को लेकर विवाद चलता आ रहा था। रविवार को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद निधि अपने मायके चली गई। आरोप है कि भूपेंद्र को लगा कि निधि घर के अंदर ही है, इसी भ्रम में उसने मकान में आग लगा दी और फरार हो गया। आग लगते ही पूरे मकान में धुआं भर गया और ऊंची लपटें उठने लगीं।
Husband Wife Fight In Meerut: पड़ोसियों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई। अपना घर जलता देख निधि भी अपनी मां और बच्चों के साथ मौके पर पहुंची और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। निधि ने बताया की ‘पति लगातार पैसे मांग रहा था, मना करने पर वह लड़ने लगा। वह बहुत गुस्सैल है और शराब पीकर हिंसक हो जाता है। पहले उसने मुझे कमरे में बंद करने की कोशिश की, फिर बाइक से पेट्रोल निकालने लगा। पड़ोस की आंटी ने मुझे छुड़ाया तो मैं बच्चों को लेकर मायके चली गई। इसी दौरान उसने घर में आग लगा दी। वह मुझे भी जलाकर मारने की कोशिश कर रहा था।’
Husband Wife Fight In Meerut: इस घटना को लेकर फायर स्टेशन ऑफिसर आर.के. सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पारिवारिक कलह के कारण आग लगाई गई थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।