Meerut Husabnd Murder Case: इश्कबाजी के लिए उजाड़ लिया खुद का सुहाग.. प्रेमी के साथ मिलकर दी ऐसी मौत कि काँप जाएगी रूह, पढ़ें पूरी कहानी

शिमला से लौटने के बाद, मुस्कान ने अपने पिता को इस हत्याकांड की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने ड्रिल मशीन की मदद से शव को सीमेंट से बाहर निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Meerut Husabnd Murder Case: इश्कबाजी के लिए उजाड़ लिया खुद का सुहाग.. प्रेमी के साथ मिलकर दी ऐसी मौत कि काँप जाएगी रूह, पढ़ें पूरी कहानी

Meerut Husabnd Murder Case in Hindi || Image- Sachin Gupta Twitter

Modified Date: March 19, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: March 19, 2025 5:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या – मुस्कान ने साहिल संग मिलकर सौरभ की हत्या कर शव ड्रम में छिपाया।
  • नशे की दवा देकर बेरहमी से कत्ल – सौरभ को बेहोश कर मीट काटने वाले चाकू से हत्या की गई।
  • शव को सीमेंट में दफनाया, फिर शादी – हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने शिमला में मंदिर में शादी कर ली।

Meerut Husabnd Murder Case in Hindi: मेरठ: जिले में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को सीमेंट के घोल से भरे एक बड़े नीले टब में छिपा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में इतने पदों के लिए निकली भर्ती, 1.25 लाख तक मिलेगा वेतन, फटाफट ऐसे करें आवेदन 

क्या है हत्या की पूरी कहानी, पढ़ें

दरअसल सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तौगी की मुलाकात 2016 में हुई थी। दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, सौरभ के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया और उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसके बाद सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के लिए लंदन चला गया, लेकिन बाद में उसे बैकरी शॉप में काम करना पड़ा। वह महीने-दो महीने में मेरठ लौटता था।

 ⁠

जन्मदिन पर घर आया था पति

Meerut Husabnd Murder Case in Hindi: इस बीच, 2019 में मुस्कान की मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ लौटा। उसी रात, डिनर में मुस्कान ने उसके खाने में नशे की दवा मिला दी। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो साहिल शुक्ला घर में घुस आया और दोनों ने मिलकर मीट काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, वे शव को बाथरूम में ले गए, जहां साहिल ने सौरभ की गर्दन और दोनों हाथ काट दिए।

ऐसे लगाया लाश को ठिकाने

पहले उन्होंने शव को एक बैग में पैक किया, लेकिन बाद में योजना बदल गई। अगले दिन, वे बाजार से एक बड़ा नीला ड्रम और सीमेंट के कट्टे खरीदकर लाए। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को कोई शक न हो। हत्या के बाद दोनों शिमला चले गए और वहां मंदिर में शादी कर ली।

Read Also: Ambikapur Latest Crime News: नवनिर्वाचित निगम महापौर के घर पर चोरी.. दिनदहाड़े घुसे चोर की तस्वीर CCTV में कैद, ले उड़ा ये सामान..

Meerut Husabnd Murder Case in Hindi: शिमला से लौटने के बाद, मुस्कान ने अपने पिता को इस हत्याकांड की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने ड्रिल मशीन की मदद से शव को सीमेंट से बाहर निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown