Publish Date - March 19, 2025 / 04:10 PM IST,
Updated On - March 19, 2025 / 04:17 PM IST
Theft at Mayor Manjusha Bhagat's house || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
महापौर मंजूषा भगत के घर चोरी का प्रयास – दिनदहाड़े चोर ने घर में घुसकर साइकिल चोरी की।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी – आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद, पुलिस ने जांच शुरू की।
अंबिकापुर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं – गश्ती में सुस्ती का फायदा उठाकर चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे।
Theft at Mayor Manjusha Bhagat’s house: अंबिकापुर: जिले में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। पुलिस गश्ती में सुस्ती का फायदा उठाकर जिले के अलग अलग इलाकों में शातिर चोर वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला अम्बिकापुर का है जहां शातिर चोर ने निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के मकान को ही निशाना बनाने का प्रयास किया।
Theft at Mayor Manjusha Bhagat’s house: दिनदहाड़े आवास पर घुसे चोर की तरस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी चोर ने निगम महापौर के आवास से एक सायकल पर हाथ साफ़ का दिया है। बहरहाल गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।