UP Crime News/ image source: IBC24 File Photo
UP Crime News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार शाम को 12 साल के एक लड़के का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बच्चे की धारदार हथियार से हत्या की गई और उसके गले व गुप्तांग पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर लड़के के चाचा-चाची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित रंजिश की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बबीना क्षेत्र स्थित पुरा बडेरा ग्राम निवासी रंजीत यादव के 12 वर्षीय बेटे साहिल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, साहिल दोपहर के समय भैंस को भूसा खिलाने के लिए कह कर घर से खेतों की तरफ निकला था लेकिन शाम तक वापस न आने पर उसकी तलाश की गई, जिसके बाद उसका खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
UP Crime News: झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मृतक बच्चे के चाचा अवतार यादव और चाची मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।