सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 01:41 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 01:41 PM IST

सहारनपुर, 29 अगस्‍त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सरसावा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी और नशीले पदार्थ की तस्करी में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सरसावा पुलिस सोमवार रात गोविंदपुर के सामने राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान उसने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाश पुलिस पर गोलीबारी करते हुए भागने लगे।”

जैन के मुताबिक, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण मोटरसाइकिल से गिर गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान समसपुर गांव के रहने वाले नासिर के रूप मे हुई है। पुलिस ने मामले में सरसावा थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जैन के अनुसार, नासिर एक वांछित बदमाश है, जिसके खिलाफ सहारनपुर और हरियाणा के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल नासिर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उसके पास से चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

भाषा

सं आनन्‍द मनीषा पारुल

पारुल