Moradabad New Name: मुरादाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा माधव नगर? पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- बवाल हो तो बुल्डोजर चलवा देना | Dhirendra Shastri Demands Change Moradabad Name

Moradabad New Name: मुरादाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा माधव नगर? पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- बवाल हो तो बुल्डोजर चलवा देना

Moradabad Name will Change? मुरादाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा माधव नगर? पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- बवाल हो तो बुल्डोजर चलवा देना

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2024 / 11:13 AM IST, Published Date : March 19, 2024/10:50 am IST

शरीक सिद्दीकी, मुरादाबाद: Moradabad Name will Change  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते कुछ सालों में कई शहरों के नाम बदल दिए हैं। वहीं, अब मुराबाद शहर की का नाम बदलकर माधव नगर करने की मांग होने लगी है। ऐसी मांग करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम चलाने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी सलाह दी है कि नाम बदलने को लेकर कहीं उपद्रव हो जाए तो बुलडोजर चलवा देना।

Read More: UP Crime News : बेटी की मौत के बाद भड़के परिजन, ससुराल में लगा दी आग, जिंदा जले सास-ससुर 

Moradabad Name will Change  दरअसल बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पहली बार मुरादाबाद पहुंचे। यहां वो श्रीराम बालाजी धाम नीम करोली आश्रम ट्रस्ट में राम कथा का वाचन करेगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। कथा के पहले ही दिन धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादाबाद का नाम बदलने का भी आवाहन किया और कहा कि यहां इतने मंदिर हैं इसका नाम तो आप माधव नगर कर देना चाहिए।

Read More: पढाई करने का सबसे अच्छा तरीका, यह तकनीक का सुझाव बड़े बड़े स्पेशलिस्ट देते हैं

उन्होंने मुरादाबाद के नजदीकी जिले संभल के हरिहर मंदिर में भी पूजा अर्चना का आह्वान कर दिया। बता दें कि संभल हरिहर मंदिर ईदगाह परिसर में मौजूद है, जिसका विवाद लंबे समय से चल रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अब भारत में शहरों के इतने नाम बदल गए, तो मुरादाबाद को भी माधव नगर क्यों न कर दिया जाए। उनका कहना है कि कहीं उपद्रव हो जाए तो बुलडोजर चलवा देना।

Read More: Amethi Gang Rape Case : शराब पिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp