मुरादाबाद (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर दलपतपुर के पास रविवार को एक फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृत युवक की पहचान सुमित उर्फ भूरा (35) के रूप में हुई, जो मूंढापांडे क्षेत्र के गणेशघाट का निवासी था।
वह शनिवार से लापता था और सुबह राहगीरों ने उसका शव देखा।
मूढ़ापांडे थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमित का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया।
पुलिस के अनुसार, सुमित अपनी पत्नी शालिनी उर्फ प्रियंका के साथ रहता था और काशीपुर रोड स्थित एक निर्यात कारखाने में कार्यरत था।
शालिनी ने पुलिस को बताया कि सुमित शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या किसी अज्ञात हमलावर ने की है।
पुलिस ने बताया कि परिवार ने किसी से भी व्यक्तिगत दुश्मनी होने से इनकार किया है।
एसएचओ ने बताया कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि सुमित शनिवार को अपने कार्यस्थल पर पहुंचा था या नहीं।
उन्होंने कहा कि मृत्यु के सही कारण और समय का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द
सुरेश
सुरेश