Moradabad Accident News : शादी में जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार

Moradabad Accident News: बताया जा रहा है कि घटना का शिकार होने वाले व्यक्ति कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर के हैं। वह एक निजी शादी के कार्यक्रम में जा रहे थे, जो जीरो पॉइंट से ऊपर दिल्ली—लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 06:22 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ऑटो और बस की भिड़त से भीषण हादसा
  • दिल्ली—लखनऊ हाईवे जीरो पॉइंट के पास हुआ हादसा
  • घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: अब्दुल्ला खान

मुरादाबाद : Moradabad Accident News , मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के दिल्ली—लखनऊ हाईवे जीरो पॉइंट से ऊपर रोडवेज बस ने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। बस का टक्कर लगने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा करके पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना का शिकार होने वाले व्यक्ति कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर के हैं। वह एक निजी शादी के कार्यक्रम में जा रहे थे, जो जीरो पॉइंट से ऊपर दिल्ली—लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं।

ऑटो और बस की भिड़त से भीषण हादसा

Moradabad Accident News बता दें कि मुरादाबाद में ऑटो और बस की भिड़त से भीषण हादसा हुआ था। शादी में शिरकत करने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टेंपो चालक माटी उर्फ संजू पुत्र मुन्ना सिंह निवासी अब्दुल्लापुर कुंदरकी से रफतपुर कटघर शादी में आ रहे थे। रफतपुर अंडरपास से आगे हाईवे मुंडापांडे जीरो पॉइंट में टेंपो पर रोडवेज बस से टक्कर लगने से 5 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टेंपो में सवारियां बैठी थी।

फिलहाल पुलिस घायलों की सहायता और मामले की जानकारी लेकर पीड़ितों की मदद में लगी हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है।

इन्हे भी पढ़ें :