Moradabad News: मदरसा ने छात्रा से मांगा वर्जिनिटी का सर्टिफिकेट! आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज गिरफ्तार, शिक्षक ने आरोपों का किया खंडन
Moradabad News: चंडीगढ़ निवासी 7वीं कक्षा की छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- जामिया एहसानुल बनात मदरसा में ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने के कथित आरोप
- प्रधानाचार्य रहनुमा समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नाबालिग बेटी से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग
Report— Abdullah khan, Moradabad
मुरादाबाद: Moradabad News, जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर पल्लुपुरा में स्थित जामिया एहसानुल बनात मदरसा में ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने के कथित आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। चंडीगढ़ निवासी 7वीं कक्षा की छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं प्रधानाचार्य रहनुमा समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि मदरसा प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उनकी नाबालिग बेटी से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की जो न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा व अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
मदरसे पक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया
Moradabad News, मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को भी भेज दी गई है। सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। मदरसे पक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस बीच मदरसे के शिक्षक सलमान ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा हम सबके लिए बेहद शर्मनाक आरोप है। हमारे यहां बड़ी संख्या में बच्चियां पढ़ती हैं, आज तक किसी छात्रा से कभी भी वर्जिनिटी सर्टिफिकेट जैसी चीज नहीं मांगी गई।
यह पूरा प्रकरण अभिभावकों के बीच चिंता का विषय बन गया है। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही स्तर पर जांच जारी है। समाज में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह छात्राओं की गरिमा के साथ खुलेआम मजाक होगा।
इन्हे भी पढ़ें:
उप्र: कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले अवैध बैल दौड़ का प्रचार करने के लिए 18 यूट्यूबर्स पर मामला दर्ज

Facebook



