उप्र में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उप्र में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 04:15 PM IST

अमेठी (उप्र), 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बृहस्पतिवार को एक भारी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 28 वर्षीय गौरव सिंह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में अमेठी—प्रतापगढ़ मार्ग के मिश्रौली के पास सामने से आ रहे एक भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम देवेंद्र

देवेंद्र