लखनऊ, दो जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बने सेवा संस्थान ने प्रयागराज माघ मेला परिसर में शिविर लगाया है, जिसका उद्घाटन विधानसभा के नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने किया। सपा मुख्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी ।
इस बीच शुक्रवार को सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हम उत्तर प्रदेश पुलिस का हार्दिक अभिनंदन करते हैं जो अतिरिक्त सजगता और सतर्कता से माघ मेले में निर्माणाधीन ‘श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ के प्रागंण में पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा-संरक्षा का कार्य संपन्न कर रही है।”
यादव ने इसी पोस्ट में कहा,“उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन तक इस तथ्य से अवगत है कि श्रद्धेय नेताजी के प्रति आम लोगों की कितनी आस्था रही है, इसीलिए लाखों लोग यहां दर्शनार्थी बनकर आएंगे, इसी कारण से सुरक्षा की अतिरिक्त जांच की जा रही है।”
सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा माघ मेला परिसर शिविर के उद्घाटन के मौके पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रहीं।
बयान के मुताबिक शिविर संचालन संस्था के अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी इलाहाबाद (शहर उत्तरी) संदीप यादव ने नेताजी की मूर्ति कुंभ मेला में भी स्थापित की थी, किंतु माघ मेले में प्रशासन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी और संदीप यादव पर फर्जी मुकदमे लगा दिए।
माता प्रसाद पांडेय ने नेताजी के जीवन के अनेक संस्मरण साझा किए और संदीप यादव पर प्रशासनिक कार्रवाई की निंदा की।
जूही सिंह ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी की मूर्ति न लगाने देने का प्रशासनिक निर्णय निंदनीय है।
बयान में कहा गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश से शिविर के उद्घाटन के बाद राधा जी और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति की पूजा कर माघ मेला स्थल पर शिविर आरम्भ किया गया। विधायक हाकिम लाल बिंद, विधायक विजमा यादव, विधायक गीता पासी, विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव, संदीप पटेल और लल्लन राय समेत कई प्रमुख नेता इस मौके पर मौजूद रहे।
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार