Jharkhand Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
साहिबगंज: Jharkhand Road Accident झारखंड में पिछले 24 घंटों में विभिन्न हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को बरहेट-बड़हरवा मुख्य सड़क पर एक ऑटोरिक्शा और एक तेल टैंकर के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक स्कूली छात्रा सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
Jharkhand Road Accident बड़हरवा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऑटोरिक्शा बरहेट से बड़हरवा जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान समरा साह (30), रंदानी सोरेन (30) और स्कूली छात्रा शांति हेम्ब्रम (6) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को रांगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पलामू जिले के डुमरी गांव में एक अन्य दुर्घटना में, मोटरसाइकिल के सड़क से फिसल जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। लेसलीगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की पहचान मनोज तुरी (26) और प्रेम भारती (25) के रूप में हुई है। रांची में बृहस्पतिवार रात बिरसा चौक के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 26 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
जगन्नाथपुर पुलिस थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान विवेक कुमार तिर्की के रूप में हुई है। गोड्डा जिले में एक अन्य दुर्घटना में, बृहस्पतिवार रात पोरैयाहाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटोंडा राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। गोड्डा के डीएसपी जे.पी.एन. चौधरी ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से गोड्डा के हरिपुर निवासी 27 वर्षीय निरंजन मिर्धा की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, तीसरे व्यक्ति को चोट नहीं आई है।