उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पागल कुत्ते के हमले में छह बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पागल कुत्ते के हमले में छह बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पागल कुत्ते के हमले में छह बच्चों समेत एक दर्जन लोग घायल
Modified Date: August 3, 2024 / 11:29 pm IST
Published Date: August 3, 2024 11:29 pm IST

मुजफ्फरनगर, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को एक पागल कुत्ते के हमले में छह बच्चों समेत कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना चरथावल क्षेत्र के बाढ़ गांव में शनिवार शाम उस समय हुई जब बच्चे बाहर खेल रहे थे।

बाढ़ ग्राम के प्रधान युद्धवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “एक पागल कुत्ता हमारे गांव में घुस आया और लोगों को काटना करना शुरू कर दिया।”

 ⁠

उन्होंने बताया, “कुत्ते ने छह बच्चों और इतने ही वयस्कों को घायल कर दिया। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, कुत्ता पास के जंगल में भाग गया।”

सिंह ने दावा किया कि उन्होंने घटना के बारे में जिला प्रशासन और वन विभाग को सूचित कर दिया है। इस बीच घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुत्ते के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया और उन्हें रेबीज संक्रमण से बचाव की दवा दी गई।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में