Muzaffarnagar Crime News: सूबे में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला.. टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का अपहरण के बाद निर्ममता से क़त्ल, शुरू हुई जाँच

चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो टोल प्लाजा कर्मचारियों सुगम और शिव मलिक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

  • Reported By: satya prakash

    ,
  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 06:20 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 06:53 AM IST

Muzaffarnagar Crime News || Image- Sachin Gupta X file

HIGHLIGHTS
  • उप प्रबंधक की चाकू से हत्या
  • प्रबंधक गंभीर रूप से घायल
  • दो कर्मचारी नामजद, आरोपी फरार

Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर: दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छपार टोल प्लाजा के एक उप प्रबंधक का अपहरण कर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं प्लाजा प्रबंधक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने बताया कि मृतक की पहचान छपार टोल प्लाजा के उप प्रबंधक अरविंद पांडेय के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह मेरठ जिले के जानी थाना इलाके में उनका शव मिला, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे। हमले में टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है।

Muzaffarnagar Crime News: चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो टोल प्लाजा कर्मचारियों सुगम और शिव मलिक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपी बृहस्पतिवार देर रात एक कार में सवार होकर आए और प्रबंधक के कमरे में जबरन घुस गए। इसके बाद पांडेय का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पांडेय की हत्या कर दी और चौहान को घायल कर दिया। पुलिस को संदेह है कि उप प्रबंधक और आरोपी कर्मचारियों के बीच पुरानी रंजिश इस अपराध का कारण हो सकती है। सीओ ने बताया कि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: Singer Zubeen Garg dies: बिना लाइफ जैकेट समुद्र में तैराकी करते समय सिंगर जुबिन की मौत, CM हिमंत विश्व सरमा ने जताया दुख 

Q1: उप प्रबंधक अरविंद पांडेय की हत्या कैसे हुई?

चाकू से कई बार वार कर हत्या की गई, शव मेरठ में मिला।

Q2: टोल प्लाजा प्रबंधक को कितनी चोटें आईं?

मुकेश चौहान गंभीर रूप से घायल हुए, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Q3: हत्या के पीछे क्या कारण बताया जा रहा है?

पुलिस को पुरानी रंजिश का शक है, जांच जारी है।