Singer Zubeen Garg dies: बिना लाइफ जैकेट समुद्र में तैराकी करते समय सिंगर जुबिन की मौत, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने जताया दुख

Singer Zubeen dies while swimming in the sea: बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैराकी करते समय जुबिन की मौत हुई: हिमंत विश्व शर्मा

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 12:06 AM IST

Singer Zubeen dies while swimming in the sea

HIGHLIGHTS
  • समुद्र में तैरता पाया गया लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग शरीर
  • सरुसजई स्टेडियम में रखा जाएगा गायक का पार्थिव शरीर 
  • बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए

गुवाहाटी: Singer Zubeen dies while swimming in the sea, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने उन्हें सूचित किया है कि लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत बिना लाइफ जैकेट पहने समुद्र में तैराकी करने के दौरान हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और “उम्मीद है” कि उनका पार्थिव शरीर शाम तक असम लाया जा सकेगा।

शर्मा ने कहा कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए थे और लाइफ गार्ड ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा और तैराकी के लिए गए थे और बाद में गायक को समुद्र में तैरता हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया, “उच्चायुक्त ने मुझे उन लोगों की सूची भेजी है, जो गर्ग के साथ थे। इसमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के 11 लोग शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु तलुकदार भी हैं, जिन्होंने नौका बुक की थी। इसके अलावा, उनमें गायक की टीम के चार सदस्य और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं।”

समुद्र में तैरता पाया गया लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग शरीर

Singer Zubeen dies while swimming in the sea, मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग को समुद्र में तैरता पाया गया, जिसके बाद लाइफगार्ड ने तत्काल सीपीआर दिया और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो गायक के साथ थे।

शर्मा ने कहा, “उच्चायुक्त ने यह भी बताया है कि पोस्टमार्टम कल होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि गर्ग के पार्थिव शरीर को कल शाम तक उनकी मातृभूमि लाया जा सकेगा। चूंकि, गर्ग के साथ गए सभी सदस्य भारतीय नागरिक हैं, हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी संपर्क करेंगे, ताकि हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें और राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके सांस्कृतिक प्रतीक के अंतिम क्षणों में वास्तव में क्या हुआ।”

सरुसजई स्टेडियम में रखा जाएगा गायक का पार्थिव शरीर

मुख्यमंत्री ने बताया कि गायक का पार्थिव शरीर सरुसजई स्टेडियम में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और “उनके शव को लाए जाने के बाद सभी अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।” उन्होंने कहा कि परिवार ने भी यह इच्छा जताई है कि चूंकि गर्ग पूरे राज्य के लिए खास थे, इसलिए उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा, यह लोग तय करेंगे।

इस बीच, सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त अंबुले ने बताया कि गर्ग की मौत के कारण सिंगापुर में शनिवार को होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल’ से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि सनटेक कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में शनिवार को होने वाला आगामी ‘बी2बी ट्रेड एवं टूरिज्म कन्वेंशन’ भी अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।”

read more:  Film ‘Homebound’ in Oscars 2026: मध्यप्रदेश में शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए चयनित, CM डॉ मोहन यादव ने कहा ‘प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण’ 

read more: Raipur News: मुख्यमंत्री साय से मिला NHM कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, प्रमुख मांगें पूरी होने पर जताया आभार, हड़ताल समाप्त करने के फैसले का सीएम ने किया स्वागत