Navratri Special Train : यात्रिओं के लिए खुशखबरी..! मां वैष्णो देवी के दर्शन करना ​हुआ और भी आसान, सरकार ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

Navratri Special Train lucknow: सरकार ने नवरात्रि से पहले दी यात्रियों को सौगात, कटरा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन...वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान

Navratri Special Train : यात्रिओं के लिए खुशखबरी..! मां वैष्णो देवी के दर्शन करना ​हुआ और भी आसान, सरकार ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

Unreserved Special Trains

Modified Date: October 14, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: October 14, 2023 1:27 pm IST

Navratri Special Train lucknow: वैसे तो भारत सरकार हर साल त्योहारों पर फेस्टिवल सेप्शियल ट्रेन शुरू करती ही हैं लेकिन इस साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सरकार की ओर से वाराणसी को बड़ा तोहफा दिया गया है । दरअसल, भारत सरकार की ओर से इस बार वाराणसी से सीधा देश के सबसे प्रचलित माता के धाम माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन शुरू कर दी गई हैं, यह ट्रेन वाराणसी से सीधा कटारा तक जाएगी।

Navratri Special Train lucknow : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- स्पेशल रेलगाड़ी चार फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के चलने से यात्री बेहद खुश हैं साथ ही माता के धाम दर्शन करने जा रहे शशालुओं के लिए यह ट्रेन एक बड़ी राहत साबित हो रही है, सालों से नवरात्रि के लिए वैष्णो देवी जा रहे यात्रियों को डायरेक्ट ट्रेन न होने की वजह से कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, क्युकी जो भी ट्रेन हुआ करती थी उसकी टिकट महीनो पहले ही बुक हो जया करती थी और लोगों को सीट नहीं मिल पाती थी ।

सेप्शियल ट्रेन का शेड्यूल

 ⁠

Navratri Special Train lucknow : 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.10.2023 और 20.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.10.2023 और 22.10.2023 को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

यह है ट्रेन को खासियत

Navratri Special Train lucknow : इस स्पेशल ट्रेन में एयर कंडीशन, स्लीपर और जनरल क्लास के कोच रहेंगे जो दोनों ही दिशाओं में चलेगी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकेगी जहां से लोग चढ़ भी सकेंगे और उत्तर भी सकेंगे।

यह भी पढ़े- Big Update On 2000 Note: क्या आपके पास भी रह गया 2000 का नोट, तो न हो परेशान, RBI ने दिया बड़ा अपडेट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years