Reported By: Varnit Gupta
,New expressway in Uttar Pradesh: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार विकास के मामले में प्रदेश को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में जुटी हुई है। एक तरफ यूपी राम मंदिर निर्माण के साथ इतिहास रचने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी अब विकास को रफ्तार देने के लिए सात नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी कर रही है। इन नए एक्सप्रेस वे बनने के बाद देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला यूपी एक नया इतिहास रच देगा।
दरअसल, बीते शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार की ओर से यूपी में होने वाले 7 नए एक्सप्रेस वे के निर्माण से पूरे उत्तर प्रदेश का एक-एक जिला आपस में सीधे जुड़ जाएगा।इतना ही नहीं, इनके निर्माण के बाद यूपी के आस पास के पड़ोसी राज्यों से संपर्क भी बेहतर हो सकेगा। इसके साथ ही यूपी के अलग अतल जिलों में भी सफर के दौरान जाम और दुर्घटनाओं से निजात मिल जाएगी।
अभी उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रे-वे हैं, जिनमें से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के साथ गंगा एक्सप्रेस वे अभी निर्माणाधीन है और इसके निर्माण का काम भी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश के कुल एक्सप्रेसवे का 37.7 फीसदी एक्सप्रेस-वे अकेले उत्तर प्रदेश में है।
1. प्रयागराज से वाराणसी एक्सप्रेस वे जिसली दूरी 110 किलोमीटर होगी।
2. मेरठ से हरिद्वार एक्सप्रेस वे जिसकी दूरी 110 किलोमीटर होगी।
3. शाहजहांपुर बरेली से लेकर रुद्रपुर उत्तराखंड की सीमा तक एक्सप्रेस वे।
4. चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेस वे भी बनेगा।
5. झांसी लिंक एन एच – 27 से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे।
6. चित्रकूट से मिर्जापुर तक विंध्य एक्सप्रेस वे
7. लखनऊ से कानपुर तक का एक्सप्रेस वे जिसकी दूरी 63 किलोमीटर होगी।