नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 07:56 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 07:56 PM IST

बलिया (उप्र), 13 मार्च (भाषा) बलिया में बांसडीह कोतवाली थानाक्षेत्र के केवरा गांव में 26 वर्षीय एक नवविवाहिता ने बुधवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि शोभा देवी (26) ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस सिलसिले में उसके पति सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उनके अनुसार शोभा के पिता तारकेश्वर सिंह की तहरीर पर पति सत्येंद्र, ससुर शिव मंगल और सास शांति देवी के खिलाफ दहेज की मांग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तारकेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी सत्येंद्र के साथ 15 मई, 2023 को हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज के लिए उनकी बेटी के साथ ससुराल में दुर्व्यवहार किया जाता रहा।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार