कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश), दो सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मंगलसूत्र छीनने के आरोप में एक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 19 मंगलसूत्र, पांच सर्जिकल ब्लेड, एक अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
कौशाम्बी के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सैनी थाने की पुलिस ने अलीपुर जीता गांव के पास एक ऑटो-रिक्शा को रोका, जिसमें सात महिलाएं और दो पुरुष सवार थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा और जब उसे पकड़कर तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल, कारतूस और 19 मंगलसूत्र बरामद हुए।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार को हुसैनगंज के पास एक उर्स मेला लगा था, जहां गिरोह ने महिलाओं से 19 मंगलसूत्र छीन लिए थे।
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने खुलासा किया कि सरोज देवी उर्फ मैना देवी गिरोह की सरगना है, सभी सदस्य एक ही गांव के रहने वाले हैं।
सिंह ने कहा कि वे अक्सर मेलों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते थे जहां महिलाएं इकट्ठा होती थीं और आसानी से ब्लेड से मंगलसूत्र छीन लेते थे।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब