अब जापानी इंसेफलाइटिस पसार रहा पैर, जांच के लिए पहुंचा केंद्रीय दल

मथुरा के गांवों में अब जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया, जांच के लिए केंद्रीय दल पहुंचा Japanese encephalitis is spreading

  •  
  • Publish Date - August 29, 2021 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मथुरा, 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मलेरिया और डेंगू के बाद जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनीष पौरुष ने बताया कि फरह विकास खण्ड के कोह गांव से लिए गए नमूनों में एक रोगी में जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आरके सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम गांव का भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण कर चुकी है। गांव में लगातार स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Read More News: गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भाया छत्तीसगढ़ी परंपरा, चंपारण पहुंचकर महाप्रभु वल्लभाचार्य की आरती में हुए शामिल

उन्होंने बताया, अब गांव में मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ से भेजे गए स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित केंद्र सरकार से भी विशेषज्ञ पहुंच चुके हैं जो वहीं रहकर मामले को गहनता से देख रहे हैं। टीम ने गांव व आसपास के जलभराव के स्थानों का निरीक्षण किया और जल जलभराव वाले स्थानों से मच्छरों के लार्वा के नमूनें भी एकत्रित किए।

Read More News: जिन बेटों को समझा बुढ़ापे का सहारा, बहुओं के साथ मिलकर उन्होंने ही घर से निकाला, थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने भी गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।