daru ki dukan kahan par hai
नई दिल्ली: daru ki dukan kahan par hai आज एक अप्रैल को कई नए बड़े बदलाव हुए हैं। साथ ही कई चीजों के दामों में भी कटौती हुई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री के नियम में भी बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अब आज यानी एक अप्रैल से कानपुर मेट्रो, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों में भी अब शराब की बिक्री होगी। हांलकि शराबों के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा।
daru ki dukan kahan par hai मैकडॉवल नंबर वन को छोड़कर बाकी अंग्रेजी, देसी और बीयर के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही शराब दुकान के समय में भी तय की गई है। रात को 12 बजे के बाद अब कोई भी शराब दुकान नहीं खुलेगी। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के मुताबिक अब देसी शराब की बिक्री पांच के गुणांक में होगी। जिससे विक्रेता अधिक पैसा न वसूल सकें।
अभी तक बार में सिर्फ रात 12 बजे तक ही शराब पिलाने का प्रावधान था। अब बार में रात दो बजे तक शराब परोसी जा सकेगी। इसके लिए रात 12 से एक बजे तक पिलाने के लिए 1.25 लाख और एक से दो बजे तक शराब पिलाने के लिए 2.50 लाख रुपये का सालाना अतिरिक्त भुगतान शराब विक्रेताओं को करना होगा। बार मालिक दूसरे परिसर में स्थित स्वीमिंग पूल, लॉन व छत पर भी अतिरिक्त काउंटर लगाकर शराब पिला सकते हैं। इसके लिए 2.50 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।