भदोही में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत

भदोही में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 06:57 PM IST

भदोही (उप्र), 28 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी इलाके के एक गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से मकान की छत ढह गई और उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात नौ बजे उम्मन शाह (65) की पत्नी मजिदुन्निसा (60) छोटे गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बना रही थी, तभी अचानक सिलेंडर फटने से कमरे की छत ढह गई और बुज़ुर्ग पति -पत्नी मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया की दोनों को निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उम्मन शाह की शुक्रवार दोपहर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना