UP Crime News: एक व्यक्ति को लगी गोली, 11 लोग हुए घायल, पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खुनी संघर्ष

UP Crime News: पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:02 AM IST

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों के बीच खुनी संघर्ष हुआ।
  • इस वारदात में कुल 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
  • वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना दिलीपपुर क्षेत्र के नौहर हुसैनपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Raipur Road Accident News: सांकरा में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

UP Crime News: अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नौहर हुसैनपुर के प्रधान भारत सिंह के विरुद्ध सिंगठी के प्रमोद सिंह की ओर से पिछले महीने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि 14 मई को जांच टीम के सामने दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें प्रधान पक्ष की ओर से चली गोली से सुरेन्द्र प्रताप सिंह घायल हो गए। वहीं मारपीट में 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। पुलिस घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है।