बरेली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान शुरू

बरेली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 06:36 PM IST

बरेली (उप्र), 26 मई (भाषा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए सोमवाार को 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने अपने कार्यालय में एक वर्चुअल बैठक के दौरान इस पहल की शुरुआत की।

बैठक में जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

आर्य ने बताया कि अभियान के लिए जिला पुलिस ने थानावार टीम बनाई हैं। जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिये गये हैं।

एसएसपी ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत जिले में अस्थायी रूप से तम्बुओं और झुग्गियों में रहने वाले लोगों की पहचान की जाएगी।

उन्होंने कहा, ”इसका लक्ष्य अवैध प्रवासियों का पता लगाना और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करना है।”

आर्य ने दोहराया कि पूरी तरह से पहचान और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में विभिन्न टीम काम करेंगी।

भाषा सं. सलीम संतोष

संतोष