Taliban punishment to innocent
This browser does not support the video element.
आमिर कादरी, आगरा/ उत्तर प्रदेश। यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली सी बात पर एक मासूम को ऐसी तालिबानी सजा दी गई की सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। दरअसल, स्टूल पर बैठने पर नाबालिग अनाथ बच्चे को दबंग दुकानदार बाप – बेटे ने जमीन पर गिरा कर इस कदर पीटा की किशोर की पसलियों में फ्रैक्चर हो गया।
इस मामले का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा एक दुकान में बैठकर कुछ खा रहा था, इस दौरान दबंग दुकानदार बाप – बेटे आते हैं और उसे जोर-जोर से मारने लगते हैं। इस पूरी वारदात को लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। लेकिन, किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
यह पूरा मामला ताजमहल पूर्वी गेट का है। बता दें किशोर की बड़ी बहन कूड़ा बीन कर लालन -पालन करती थी। दहशत के कारण घायल किशोर घर में कैद तड़पने को मजबूर है। CCTV फुटेज वायरल होने के बाद आगरा पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है।