अमेठी में सड़क दुर्घटना में पीएसी जवान की मौत

अमेठी में सड़क दुर्घटना में पीएसी जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 11:49 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 11:49 AM IST

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च (भाषा) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) जवान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 32 बटालियन पीएसी में तैनात सीतापुर निवासी विकास कुमार बर्मा को मुसाफिरखाना पुलिस बैरिक आवास के पास सरकारी गाड़ी पर चढ़ते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।

उसने बताया कि पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी