Shri Krishna Janmabhoomi Nirman Trust received threat to blow up

श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के वादी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल, जानिए पूरा मामला

Plaintiff of Shri Krishna Janmabhoomi Nirman Trust received threat of blowing up, call came from Pakistan number, know the whole matter

Edited By :   Modified Date:  February 24, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : February 24, 2024/5:03 pm IST

फतेहपुर से मोहम्मद मोईन की रिपोर्ट

 

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमे की तारीख के बाद वापस मथुरा लौटते वक्त पाकिस्तान के नंबर से वाट्सअप कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुकदमे में हिंदू पक्ष के वादी भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

read more : घर में अकेली थी नाबालिग, युवक ने घुसकर बंद कर लिया अंदर से दरवाजा, मिठाई हवस

बतादें कि प्रयागराज से वापस लौटते वक्त फतेहपुर की सीमा पर उनके वाट्सअप पर एक कॉल आई जिसमें मुकदमा की पैरवी ना करने और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई है। साथ ही अपने शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि धमकी देने वाले फोन में हिंदुस्तान मुर्दाबाद, और पाकिस्तान जिंदा बाद बोला। साथ ही फेसबुक समेत पूरा सोशल मीडिया हैक करने की बात भी कही है। हाईकोर्ट से सुनवाई के बाद वापस मथुरा जाते समय फोन के द्वारा दी गई है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp