वाराणसी को प्रधानमंत्री देंगे 1784 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

वाराणसी को प्रधानमंत्री देंगे 1784 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 10:38 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 10:38 PM IST

लखनऊ, 23 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर जायेंगे और 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे जहां हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।

इसमें कहा गया है कि वह तकरीबन पांच घंटे काशी में रहेंगे। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे।

इसके अनुसार वाराणसी में उनका कार्यक्रम एक एक जनसभा को भी संबोधित करने का है।

बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

भाषा जफर रंजन

रंजन