PM Modi Varanasi Visit News: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 2200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
PM Modi Varanasi Visit News: पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचकर लगभग 2200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
PM Modi Varanasi Visit News/Image Credit: IBC24
- पीएम नरेंद्र मोदी आज 51वीं बार वाराणसी के दौरे पर पहुंचे।
- यहां पीएम मोदी ने लगभग 2200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
- पीएम मोदी ने वाराणसी में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया।
वाराणसी: PM Modi Varanasi Visit News: पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचकर लगभग 2200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी
PM Modi Varanasi Visit News: देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। इस धनराशि के जारी होने के साथ योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और कहा कि, यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।
भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का उनका वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के लिए मेरा दिल दुख से भरा हुआ है।’
पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
PM Modi Varanasi Visit News: उन्होंने कहा, ‘हमारी बेटियों के ‘सिंदूर’ का बदला लेने का मेरा वादा महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी।
सिम योगी समेत कई दिग्गज नेता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली में कहा, ‘हम काशी के हर परिवार-जन को प्रणाम करते हैं।’ इस पर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाईं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Facebook



