बलिया में पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया

बलिया में पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया

बलिया में पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 26, 2021 11:08 am IST

बलिया (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) बलिया जिले में 2014 में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गड़वार थाना प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उससे दो साल तक बलात्कार करने के आरोप में अमित गिरि (27) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत है कि 2014 में जब उसकी आयु करीब 15 साल थी, तब अमित ने शादी का झांसा देकर तकरीबन दो साल तक उससे बलात्कार किया तथा इसके बाद उसने कहीं और शादी कर ली। पीड़िता की शिकायत है कि अमित ने उसके साथ मारपीट की और उसे अपशब्द कहे तथा जान से मारने की धमकी भी दी।

 ⁠

मिश्र ने बताया कि पीड़िता की आयु अब 22 वर्ष है। पीड़िता की शिकायत पर अमित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में