बारात स्वागत से पहले ही दूल्हे की खुल गई पोल, वजह जानकर दुल्हन भी आई सदमे में, जानें क्या है पूरा मामला

बारात स्वागत से पहले ही दूल्हे की खुल गई पोल, वजह जानकर दूल्हन भी आई सदमे में! police arrested the groom before Marriage procession

  •  
  • Publish Date - December 9, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 9, 2022 / 08:04 PM IST

police arrested the groom before Marriage

आगरा। police arrested the groom before Marriage उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारात निकलने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए। अब पूरा परिवार सदमे में है।

Read More:  छत्तीसगढ़ः आंगनबाड़ियों में निकली बंपर भर्ती, कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल 

police arrested the groom before Marriage मिली जानकारी के अनुसार, मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां रहने वाले एक युवक के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और आज यानी 9 दिसंबर को बारात निकलने ही वाला था। इसी दौरान पुलिस आकर धमक गई और दूल्हे को ले गई। पुलिस को देख परिवार वालों समेत सभी रिश्तेदार हक्के-बक्के रह गए। परिवार वालों ने जब पुलिस से पूछा तो पुलिस ने बताया कि दूल्हा दूराचारी है। इसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More: JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने पेश किया ये शानदार प्लान, महज इतने रुपए में मिलेगा 50GB डाटा

आपको बता दें कि शादी तीन साल पहले दूल्हा न्यू आगरा क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती के साथ दोस्ती थी। दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गया। इस दौरान राहुल ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। शादी का झांसा दिया, लेकिन कुछ दिनों से राहुल ने युवती से दूरी बना ली थी और बात करना भी बंद कर दिया था। युवती को जब मामले के बारे में बता चला तो युवती ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Read More: फटी रह गई डॉक्टरों की आंखें जब सर्जरी के लिए फाड़ा 4 साल की मासूम का पेट, जानें मामला 

युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मामले को लेकर तहरीर दी। इसके बाद मामला थाना न्यू आगरा पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राहुल के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि घटना की जानकारी के बाद मथुरा में होने वाली दुल्हन के घर पर भी सन्नाटा परस गया है। मामला पूरे इलाके में चर्चा का मुद्दा बन गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक