Sex Racket Busted: होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, ग्राहक बनकर पुलिस ने मारी एंट्री, आपत्तिजनक हालत देखकर बंद कर ली अपनी आखें

Sex Racket Busted: होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, ग्राहक बनकर पुलिस ने मारी एंट्री, आपत्तिजनक हालत देखकर बंद कर ली अपनी आखें

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 01:02 PM IST

Sex Racket Latest News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का खुलासा।
  • पुलिस ने होटल पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
  • सेक्स रैकेट में असम और बिहार की युवतियां शामिल थीं, और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

मेरठ: Sex Racket Busted यह एक गंभीर मुद्दा है कि देश में सेक्स रैकेट और मानव तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल के वर्षों में कई बड़े शहरों और छोटे कस्बों में सेक्स रैकेट के खुलासे हुए हैं, जिनमें महिलाओं, नाबालिग लड़कियों और यहां तक कि लड़कों को भी जबरन इस दलदल में धकेला जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

Read More: Harsha Richaria Kissed The Policeman: महाकुंभ की मशहूर साध्वी हर्षा रिछारिया ने पुलिसकर्मी को किया Kiss?, जानें सच 

Sex Racket Busted मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने यहां ग्राहक बनकर पहुंची, तो कमरे में देखा कि युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे। कमरों में कई युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद पुलिस ने मौके से होटल संचालक समेत आठ लोगों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुई युवतियां असम और बिहार के हैं।

Read More: #SarkaronIBC24: पूरी हुई बीजेपी की 27 साल की कसक! रेखा के राजतिलक से खत्म हुई बेचैनी 

आपको बता दें कि पुलिस को यहां लगातार सूचना मिल रही थी कि बाईपास स्थित कुछ होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी कि यहां दूसरे राज्यों से युवतियां बुलाई जाती है। जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त टीम का गठन किया और फिर हाईवे से सटे बंबा रोड स्थित एवी होटल पर छापा मारा। पुलिस टीम ने पांच युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया।

Read More: CG Panchayat Election 2025 : पंचायत चुनाव में हार से नाराज बदमाशों ने देर रात किया ये कांड, पूर्व सरपंच समेत 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया अर्जुन व्हाट्सअप व मैसेंजर के जरिए ग्राहकों व सेक्स वर्करों से संपर्क करता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा था। होटल संचालक के अलावा चार ग्राहक व तीन युवतियों को पकड़ा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। होटल मालिक को भी बुलाया है।

"सेक्स रैकेट को कैसे और कहां पर पकड़ा गया?"

यह सेक्स रैकेट मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पकड़ा गया। पुलिस ने ग्राहक बनकर वहां छापा मारा और आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

"क्या पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के मामले में किसे गिरफ्तार किया?"

पुलिस ने होटल संचालक समेत पांच पुरुष और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुई युवतियां असम और बिहार से थीं।

"यह सेक्स रैकेट कैसे संचालित हो रहा था?"

पुलिस ने जानकारी दी कि अर्जुन नामक व्यक्ति व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए ग्राहकों और सेक्स वर्करों से संपर्क करता था, और फिर इन युवतियों को होटल में भेजा जाता था।

"पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के मामले में क्या कार्रवाई की?"

पुलिस ने होटल पर छापा मारा, होटल मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सभी से पूछताछ जारी है।