कुंडा: Raghavi Kumari video: कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो बनाकर अपने ही पिता की खिलाफत पर उतर गई है। इसी बीच राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कई आरोप लगाए हैं। राघवी कुमारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी तीखे सवाल पूछ डाले हैं।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं।
राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि या तो वे उन्हें, उनकी मां और उनकी बहन को एक बार में ही मरवा दें, या फिर फर्जी मुकदमेबाजी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे प्रताड़ित करना बंद करें।
राघवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी। उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है। राघवी कुमारी ने कहा कि इस कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह ‘ऊपर का मामला’ है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी मौजूद है।
राघवी कुमारी ने आगे आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को ही परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सबूत दिए हैं कि राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा है। इसके बावजूद उनकी ही मां के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं। राघवी कुमारी ने सीधे आरोप लगाया कि यह सब सीएम योगी की सरकार और उनके संरक्षण में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म नहीं यह सब नहीं सिखाता है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि ये लोग उनकी मां को बहुत आराम से मार देंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर लेंगे या उन्हें पागल घोषित कर देंगे और वे और उनकी बहन जिंदगी भर न्याय मांगते रह जाएंगे।
राघवी कुमारी ने अपनी मां के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा में उनकी मां की रिब्स तोड़ दी गई थीं और लंग्स में खून चला गया था, जिसकी हॉस्पिटल रिपोर्ट बदलवा दी गई थी। अब वह खून सूखकर ‘पैच ऑफ ब्लड ऑन हर लंग्स’ बन गया है, जिसके कारण उनके लंग्स का वह हिस्सा एक्सपैंड और कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाता है।
उनकी रिब्स भी गलत जुड़ गई हैं, जिसके संबंध में एम्स दिल्ली की रिपोर्ट भी है और यह परमानेंट डैमेज है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जब कार्रवाई करने के लिए लखनऊ गई तो यूपी पुलिस के गनर्स ने दिन दहाड़े गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया धमकाया और चुप कराया।
आखिर में राघवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबल, पैसा और सीएम योगी के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं। राघवी ने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश करने पर दस मुकदमे और हो जाते हैं।
@PMOIndia @HMOIndia @CBIHeadquarters @Uppolice @myogiadityanath @NCWIndia @NIA_India @adgpi @DelhiPolice pic.twitter.com/VR0tLWqjjh
— Raghavi Kumari (@RaghaviBhadri) September 27, 2025