Raghavi Kumari video: ऑन कैमरा विधायक राजा भैया की बेटी ने पिता पर लगाए कई गंभीर आरोप, बोली- मां पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमे, सरकार पर भी साधा निशाना

Raghavi Kumari video: दरअसल, बीते कुछ दिनों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 06:01 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 'मां पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमे '
  • 'मां को बहुत आराम से मार देंगे ये लोग'
  • मां के स्वास्थ्य को लेकर राघवी ने कही ये बात

कुंडा:  Raghavi Kumari video: कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो बनाकर अपने ही पिता की खिलाफत पर उतर गई है। इसी बीच राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कई आरोप लगाए हैं। राघवी कुमारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी तीखे सवाल पूछ डाले हैं।

‘मां पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमे ‘

दरअसल, बीते कुछ दिनों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं।

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि या तो वे उन्हें, उनकी मां और उनकी बहन को एक बार में ही मरवा दें, या फिर फर्जी मुकदमेबाजी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे प्रताड़ित करना बंद करें।

राघवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी। उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है। राघवी कुमारी ने कहा कि इस कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह ‘ऊपर का मामला’ है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी मौजूद है।

‘मां को बहुत आराम से मार देंगे ये लोग’

राघवी कुमारी ने आगे आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को ही परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सबूत दिए हैं कि राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा है। इसके बावजूद उनकी ही मां के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं। राघवी कुमारी ने सीधे आरोप लगाया कि यह सब सीएम योगी की सरकार और उनके संरक्षण में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म नहीं यह सब नहीं सिखाता है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि ये लोग उनकी मां को बहुत आराम से मार देंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर लेंगे या उन्हें पागल घोषित कर देंगे और वे और उनकी बहन जिंदगी भर न्याय मांगते रह जाएंगे।

मां के स्वास्थ्य को लेकर राघवी ने कही ये बात

राघवी कुमारी ने अपनी मां के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा में उनकी मां की रिब्स तोड़ दी गई थीं और लंग्स में खून चला गया था, जिसकी हॉस्पिटल रिपोर्ट बदलवा दी गई थी। अब वह खून सूखकर ‘पैच ऑफ ब्लड ऑन हर लंग्स’ बन गया है, जिसके कारण उनके लंग्स का वह हिस्सा एक्सपैंड और कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाता है।

उनकी रिब्स भी गलत जुड़ गई हैं, जिसके संबंध में एम्स दिल्ली की रिपोर्ट भी है और यह परमानेंट डैमेज है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जब कार्रवाई करने के लिए लखनऊ गई तो यूपी पुलिस के गनर्स ने दिन दहाड़े गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया धमकाया और चुप कराया।

आखिर में राघवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबल, पैसा और सीएम योगी के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं। राघवी ने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश करने पर दस मुकदमे और हो जाते हैं।

read more: Maulana Tauqeer Raza Arrested News: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब सीतापुर जेल भेजने की तैयारी 

read more:  Jabalpur News: ‘विसर्जन जुलूस में बोरे में पत्थर लेकर चलें दुर्गा समितियों के लोग’.. बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री ने की अपील, कहा- तेज पत्थरबाजी से दे जवाब

राघवी कुमारी ने अपने पिता राजा भैया पर क्या आरोप लगाए हैं?

राघवी ने आरोप लगाया है कि: उनके पिता राजा भैया उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिसमें शारीरिक हिंसा और मानसिक प्रताड़ना शामिल है। उनकी मां पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें डराया और कमजोर किया जा सके। सरकार और यूपी पुलिस का दुरुपयोग करके उनकी मां को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है।

क्या राघवी ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आरोप लगाए हैं?

हाँ, राघवी ने सीधा आरोप लगाया कि: यह सब सीएम योगी आदित्यनाथ की जानकारी और संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को उन्हें और उनकी मां-बहन को मारना ही है, तो एक बार में मारे, "धीरे-धीरे प्रताड़ित न करे।" यूपी पुलिस और प्रशासन मामले में निष्पक्षता नहीं बरत रहा है।

राघवी ने किस प्रकार के सबूतों का दावा किया है?

दिल्ली AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट: जो उनकी मां की पर्मानेंट शारीरिक क्षति को दर्शाती है। ऑडियो रिकॉर्डिंग: जिसमें एक DCP ने माना कि मामला “ऊपर से दबाव” का है। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने राजा भैया के पास विदेशी हथियारों के होने के सबूत भी दिए हैं।

अब तक पुलिस या सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है?

अब तक सरकारी स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि यह मामला मीडिया में तेजी से फैल रहा है और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है।