Maulana Tauqeer Raza Arrested / Image: X
बरेली: Maulana Tauqeer Raza Arrested उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। आए दिन इस मामले को लेकर खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ का आयोजन किए जाने का ऐलान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Maulana Tauqeer Raza Arrested जानकारी के अनुसार, हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही 8 लोगों को जेल भेजा गया है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और इसके बाद सुबह छह बजे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अब सुरक्षा कारणों से मौलाना को सीतापुर जेल भेजा जा रहा है।
बरेली के एसएसपी ने बताया कि हिंसा के मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज है। पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हैं। बरेली हिंसा में कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
Mumbai Weather Update: मुंबई और उपनगरों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट