उप्र: जेल में बंद तीन ट्रांसजेंडर एचआईवी संक्रमित पाए गये

Ads

उप्र: जेल में बंद तीन ट्रांसजेंडर एचआईवी संक्रमित पाए गये

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 04:37 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 04:37 PM IST

प्रतापगढ़, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद 13 ट्रांसजेंडर कैदियों की दोबारा चिकित्सका जांच कराए जाने पर शुक्रवार को उनमें से तीन में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रारंभिक जांच में सात ट्रांसजेंडर के एचआईवी संक्रमित होने की बात सामने आई थी।

जिला कारागार अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि बीते रविवार को मारपीट के मामले में कुल 13 ट्रांसजेंडर को जेल लाया गया था, जिनमें से सात कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के पैथालोजी विभाग की टीम रक्त नमूने लेकर दोबारा जांच कराई, उनमें से तीन ट्रांसजेंडर संक्रमित पाए गए।

अधीक्षक ने बताया कि अब इन तीन ट्रांसजेंडर को अलग बैरक में रखकर इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र