Suhagrat News Today: चाहे कुछ भी हो मुझे ऐसे ही करना है…सुहागरात पर दुल्हन को मनाते-मनाते हो गई सुबह, जिद पर अड़ी रही युवती
Suhagrat News Today: चाहे कुछ भी हो मुझे ऐसे ही करना है...सुहागरात पर दुल्हन को मनाते-मनाते हो गई सुबह, जिद पर अड़ी रही युवती
Suhagrat Latest News / Image Source: Symbolic
- सुहागरात पर ही दुल्हन ने ससुराल छोड़ने का लिया फैसला
- शादी के अगले दिन ही दुल्हन मायके लौट गई और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई
- परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया
प्रयागराज: Suhagrat News Today शादियों का सीजन शुरू होने के बाद कई प्रकार की खबरें सामने आ रही है। कुछ हंसी मजाक से भरपूर है तो कहीं शादी टूटने का भी मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज से सामने आया है, जहां सुहागरात पर ही दुल्हन ने दूल्हे को जोर का झटका दिया है। इतना ही नहीं शादी के एक ही दिन बाद ही दुल्हन ससुराल से अपने मायके लौट आई। फिलहाल दुल्हन के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Suhagrat News Today मिली जानकारी के अनुसार शादी से पहले दुल्हन का किसी और लड़के से अफेयर चल रहा था। लेकिन परिजनों ने किसी और उसकी शादी करवा दी। बताया गया कि ससुराल आने के बाद भी दुल्हन मोबाइल पर लगातार प्रेमी से बात करती रही। अगले दिन भी यह सिलसिला जारी रहा तो ससुरालवालों ने दुल्हन के मायकेवालों को बुला दिया। दुल्हन मायके वालों के साथ लौट गई। साथ ही पति की बजाए प्रेमी के साथ रहने की मांग करने लगी। उसकी बातें सुनकर हर कोई दंग रह गया। सबने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। यही नहीं मायके आते ही शाम को ही प्रेमी के घर भी चली गई।
शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन के वापस मायके आने और प्रेमी के घर चले जाने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। घरवालों के लाख मनाने और समझाने के बावजूद दुल्हन, प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। उसके पिता ने मामले की शिकायत थरवई थाने में की तो पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी लड़की प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इसे लेकर सोमवार को दिनभर थाने में पंचायत चलती रही लेकिन लड़की टस से मस नहीं हुई। उसने साफ कह दिया कि ससुराल नहीं जाएगी, प्रेमी के साथ ही रहेगी।
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के एक युवती की शादी सात मई को झूंसी क्षेत्र के एक लड़के के साथ हुई। आठ मई को विदा होकर वह ससुराल पहुंच गई। लेकिन नौ मई को ही ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन करके बुला लिया। शिकायत किया कि वह दिनभर वह प्रेमी से मोबाइल पर बात करती रहती है। परिजन युवती को घर ले आए। युवती मायके आते ही शाम को ही गांव के ही प्रेमी के घर चली गई। उसी के साथ रहने लगी।

Facebook



