Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Suicide News: सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के जिला कारागार अमहट में बंद एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को अपनी पत्नी से मुलाकात के बाद शाम को जेल के अंदर आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान कादीपुर कोतवाली अंतर्गत अल्देमऊ नूरपुर निवासी मोहम्मद सुभान (21) के रूप में हुई। घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
UP Suicide News: जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने बताया कि विचाराधीन कैदी सुभान चोरी के मामले में पांच मई से जेल में था। मंगलवार दोपहर 12 बजे सुभान की पत्नी उससे मिलने जेल में आयी थी, मिलने के दौरान उसके और पति के बीच कुछ कहासुनी हुई थी।
मुलाकात होने के बाद बंदी अपने बैरक में चला गया। ‘रूटीन वर्क’ के तहत उसे दोपहर तीन बजे बैरक से बाहर निकाला गया था। लगभग 4-4.30 बजे जब जेल सिपाही गश्त पर थे तब उन्होंने देखा कि जेल के अंदर आम के पेड़ से फंदा लगाकर सुभान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तुरन्त कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। सुभान पर थाना कादीपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। वह बैरक नंबर 12 में बंद था। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।