PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, ट्वीट से पुलिस महकमे में हड़कंप, कर रही जांच

रविवार को एक व्यक्ति के ट्विटर खाते से बम से उड़ाने की दी गई कथित धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, ट्वीट से पुलिस महकमे में हड़कंप, कर रही जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 7, 2021 12:06 pm IST

bomb threat to PM and CM Yogi

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को एक व्यक्ति के ट्विटर खाते से बम से उड़ाने की दी गई कथित धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ननद-भाभी के बीच झगड़ाः ननद ने पिया ऑलआउट, खुदकुशी की कोशिश से पहले बनाया Video

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया, “ यह मामला तब सामने आया जब हमें उप्र-112 (पुलिस हेल्पलाइन) से इसकी सूचना मिली। किसी ने ट्विटर पर शरारत की है।”

ये भी पढ़ें:  महिला को अकेली छोड़ यूपी चला गया पति, फिर फोन पर दे दिया तीन तालाक, अब पुलिस से मदद की लगाई गुहार

ट्विटर पर धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर तिवारी ने आशंका जताई कि संभव है कि धोखाधड़ी और गलत नाम का इस्तेमाल करके बनाए गए ट्विटर अकाउंट से धमकी दी गई हो, इसलिए जब तक जांच नहीं हो जाती और शरारत करने वाले का असली नाम पता नहीं चल जाता, तब तक किसी का नाम लेना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्विटर से जानकारी मांगी गई है।

ये भी पढ़ें:  पेट्रोल, प्राइस और पॉलिटिक्सः ‘कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों वैट कम नहीं कर रहे है’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया और राहुल से पूछा सवाल

 


लेखक के बारे में