Punishment for Kidnapping Girl : लड़की भगाने पर सिर्फ 5 जूता मारने की सजा! पंचों ने कहा- इससे ही गुस्सा शांत कर लो, युवक पर लगे थे रेप के आरोप
लड़की भगाने पर सिर्फ 5 जूता मारने की सजा! पंचों ने कहा- इससे ही गुस्सा शांत कर लो, Punishment for kidnapping a girl is just hitting with 5 shoes
Punishment for Kidnapping Girl
आगराः Punishment for Kidnapping Girl लड़की को भगाकर ले जाने पर पंचायत ने लड़के को ऐसी सजा सुना दी, जिसकी अब जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, पंचायत ने युवक को 5 जूते मारने और 15 हजार रुपये देने का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज के भोगीपुरा क्षेत्र का है।
Punishment for Kidnapping Girl मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को पड़ोसी युवक एक युवती को बहलाकर साथ ले गया। परिजनों ने रात 9 बजे पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले के एक युवक पर आरोप लगाए। मोहल्ले में दुकान करने वाले एक शख्स बीच में आ गया। परिवार को इज्जत का हवाला देकर पुलिस शिकायत पर कार्रवाई रुकवा दी। खुद लड़की को बरामद कर ले आए। युवती ने युवक पर बहलाकर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म का आरोप लगाया। शख्स ने पंचायत बुला दी। खुद ही युवक को लड़की पक्ष द्वारा पांच जूते मारने की सजा सुना दी। आरोपी द्वारा लड़की के परिवार को 15 हजार रुपये देने के आदेश दिए। लड़की पक्ष ने युवक को पीटकर गुस्सा शांत कर लिया।
पंचायत सभा के दौरान मौजूद किसी एक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।

Facebook



