स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला: घटना के 3 घंटे पहले ही सोशल मीडिया में की गई पोस्ट, हमलावर को 51 हजार का इनाम देने का ऐलान

Attack on Swami Prasad Maurya: सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट, जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ी कर है। साइबर, LIU, IB सहित अन्य एजेंसिया भी इस हमले से बेखबर रही हैं। जाहिर है कि एजेंसियों की लापरवाही भी इस बावल का कारण बनी है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 05:24 PM IST

Swami Prasad Maurya Attack update, image social media

HIGHLIGHTS
  • हमला करने वाले को 51000 की धनराशि देने का ऐलान
  • रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने किया हमला
  • सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट

रायबरेली: Swami Prasad Maurya Attack update, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला होने से करीब 3 घंटे पहले ही यह पोस्ट कर दी गई थी। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर करणी सेना के लोगों ने हमला किया है। इस पोस्ट से साफ स्पष्ट होता है कि सुनियोजित तरीके से हमले की तैयारी की गई थी।

सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर 3 घंटे पहले से पड़ी पोस्ट, जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ी कर है। साइबर, LIU, IB सहित अन्य एजेंसिया भी इस हमले से बेखबर रही हैं। जाहिर है कि एजेंसियों की लापरवाही भी इस बावल का कारण बनी है।

हमला करने वाले को 51000 की धनराशि देने का ऐलान

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, शाकंभरी पीठ के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने वाले युवक को 51000 की धनराशि देने का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। शाहजहांपुर के शाकंभरी के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने पोस्ट में लिखा है कि रामचरित मानस को फाड़ने वाले धर्म द्रोही को किसी पराक्रमी नौवजवान ने थप्पड़ दिया है, काली सेना ऐसे पराक्रमी नौजवान को सम्मानित करेगी और 51 हजार का नगद इनाम देगी।

रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने किया हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर युवक ने हमला कर दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद लगातार विवादित टिप्पणियां करने के कारण चर्चा में रहते हैं। बुधवार को जब वह रायबरेली पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने मोटल चौराहे पर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने शहर के गोल चौराहे पर थप्पड़ मार दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।

read more: Reliance Share Price: बड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक? एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदो, टारगेट प्राइस हुआ जारी

read more:  कारों की टक्कर में सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी समेत तीन गम्भीर रूप से घायल